Delhi Online E-Pass: घर बैठे शादी या जरूरी यात्रा के लिए ऐसे करें 'ई-पास' के लिए आवेदन, आसानी से हो जाएगा जारी
राजधानी दिल्ली में सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान लोग ई-पास के जरिए शादी और जरूरी यात्रा जारी रख सकते हैं।;
Delhi Online E-Pass: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म होने के 7 घंटे बाद ही एक सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इनमें खाद्य और चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ शादियों में केवल 50 लोगों को अनुमति होगी। इसके लिए अलग से ई-पास जारी किए जाएंगे, लेकिन पास कैसे आवेदन करें और कैसे प्राप्त करें। इसको लेकर लोग खासी असमंजस में हैं। आप की इसी समस्या को दूर करने के लिए हम बताने जा रहे कैसे प्राप्त करें ई-पास।
जानिए- ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ? (Know how to apply for e-pass)
1. सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और Delhi Police Movement Pass लिखकर सर्च करें। या फिर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर ई पास के लिए आवेदन करें।
2.www.delhipolice.nic.in पर जाएं और 'movement pass' विकल्प पर जाकर आवेदन करें।
3. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। यहां आपको पूरी जानकारी देनी होगी।
4. फॉर्म में अपनी फोटो और प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। ये दोनों चीजें आपको स्कैन करनी होंगी। जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड वैरिफिकेशन के तौर पर अपलोड करना होगा।
5. इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें।
6. इसके मान्य होने के बाद आपको मैसेज आएगा और फिर आप अपना मूवमेंट पास डाउनलोड कर सकते हैं।