सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, हरियाणा के शूटर अंकित सेरसा के साथ उसका साथी भी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के मामले में तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2022-07-04 08:47 GMT

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) मामले में अभी भी पंजाब पुलिस (Punjab Police) के साथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम भी जांच पड़ताल कर रही है। दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के मामले में तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। जो पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि शूटर की पहचान अंकित सेरसा के रूप में हुई है, यह हरियाणा के  सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है। जो कि राजस्थान में दो हत्या के प्रयास के जघन्य मामले में शामिल था। जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी के रुप में हुए है। यह 4 शूटरों को छिपाने के लिए जिम्मेदारी है।

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि शूटरों को रविवार सुबह 11 बजे के आसपास कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास महात्मा गांधी मार्ग से पकड़ा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सचिन भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ऑपरेट किया करता था। वह राजस्थान के चूरू में एक जघन्य अपराध में शामिल था।

पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि मौके से पड़के जाने के वक्त स्पेशल सेल ने इन आरोपियों के पास से पंजाब पुलिस की यूनिफॉर्म के अलावा 10 जिंदा कारतूस के साथ 9 एमएम की पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ एक 30 एमएम की पिस्टल बरामद की है। इससे पहले स्पेशल सेल की टीम 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो मुख्य शूटर है और एक फेसिलिटेटर था। जो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था। दो आरोपी शूटर जिसमें से एक हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 26 वर्षीय प्रियव्रत उर्फ फौजी और दूसरा 24 वर्षीय कशिश उर्फ कुलदीप के रुप में पहचान हुई है। इन दोनों को 19 जून को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News