दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से राहुल गांधी को हिरासत में लिया, राजघाट इलाके में धारा 144 लागू
कांग्रेस नेतृत्व ने पूछताछ के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य जगहों पर 'सत्याग्रह' (शांतिपूर्ण विरोध) की योजना बनाई है।;
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड-मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald-money laundering case) में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यालय पहुंची। सुनियोजित विरोध के हिस्से के रूप में कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक (Vijay Chowk) की ओर मार्च किया।
इस दौरान दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी और के सुरेश सहित कई नेताओं को मार्च के दौरान हिरासत में लिया गया है। राहुल गांधी को उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ पुलिस वैन में ले जाया गया।
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विजय चौक पर हिरासत में लिया। pic.twitter.com/o8pU4BJYTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2022
कांग्रेस नेतृत्व ने पूछताछ के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य जगहों पर 'सत्याग्रह' (शांतिपूर्ण विरोध) की योजना बनाई है। दिल्ली पुलिस ने पार्टी को राजघाट पर आंदोलन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां के साथ ईडी कार्यालय गए थे। राहुल गांधी से हाल ही में इसी मामले में बड़े पैमाने पर पूछताछ की गई थी। कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मुलाकात की और पूछताछ के विरोध में ईडी कार्यालय की ओर एक मार्च निकालने की संभावना है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर अपना आंदोलन शुरू कर दिया है।