PFI पर बैन के बाद दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, UAPA की धाराओं में दर्ज किया केस
पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद यूएपीए की धाराओं में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। संगठन ऑफिस और कार्यकर्ताओं के पास से मिले दस्तावेज, मोबाइल और अन्य डिवाइस जांच अभी जारी।;
टेरर फंडिंग के खिलाफ मिले सबूतों के बाद गृह मंत्रालय (Home Ministery) द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर पांच सालों तक बैन लगाया गया है। इसी के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अब इस संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीएफआई (PFI) के खिलाफ शाहीन बाग थाने में यूएपीए की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, एनआईए (NIA) को कुछ समय पहले ही पीएफआई द्वारा आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के सबूत मिले थे। इस पर एनआईए द्वारा देश के अलग-अलग 8 राज्यों में पीएफआई के ऑफिस और संगठन अधिकारियों के घर छापेमारी की गई थी। इसी के बाद अलग-अलग जगहों से एनआईए ने पीएफआई के कुल 172 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में भी एनआईए की रेड में पीएफआई से जुड़े 30 लोगों की संलिप्ता के चलते गिरफ्तार किया गया था। हालात खराब न हो इसके लिए शाहीन बाग क्षेत्र में केंद्रीय पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। साथ ही एनआईए समेत खुफियां एजेंसियों ने भी पैनी नजर बनाई हुई है। एजेंसी पीएफआई ऑफिस और कार्यकर्ताओं से मिले दस्तावेजों, मोबाइल डिवाइस समेत लैपटॉप की जांच कर रही है।
केंद्र सरकार ने यूएपीए के साथ लगाया पांच साल का प्रतिबंध
बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई पर आतंकवादी समूहों से संबंध रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के प्रयास के आरोपों को देखते हुए पांच साल का बैन यूएपीए लगा दिया। पीएफआई के साथ ही संगठन के 8 सहयोगी संगठनों पर भी बैन लगाया गया है।