School Reopen: लॉकडाउन के बाद दिल्ली और राजस्थान में आज से खुले स्कूल, पढ़ें ये गाइडलाइन्स
जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के 10 महीने बाद दिल्ली (Delhi Schools) और राजस्थान (Rajasthan schools) में आज सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं।;
जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के 10 महीने बाद दिल्ली (Delhi Schools) और राजस्थान (Rajasthan schools) में आज सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। यहां स्कूल-कॉलेज पिछले 10 महीनों से बंद थे। जो आज सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक खुल गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं क्लास के स्कूल दिल्ली में खुल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं। दोनों ही राज्यों ने फिर से स्कूल खोलने का फैसला किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों राज्यों की सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। सभी स्टाफ को मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। इसमें बच्चे भी शामिल होंगे। 10 महीने के अंतराल के बाद दिल्ली और राजस्थान के स्कूल 18 जनवरी से खोलने का फैसला पहले ही जारी कर दिया गया था। स्कूल आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए दोनों राज्यों में खोले गे हैं।
स्कूलों के साथ-साथ राजस्थान कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी आज फिर से खुलेंगे। मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज राज्य में 11 जनवरी से फिर से खुल गए थे। राजस्थान में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिया था। उन्होंने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाना चाहिए।
बता दें कि कोरोना महामारी आने के बाद सरकार ने पूरे देश में एक दिन का जनता कर्फ्यू लगा दिया था और साथ ही उसके बाद पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था। फिर सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की और देश को फिर से धीरे धीरे खोला गया।