Rahul Gandhi के नए पासपोर्ट के लिए NOC की मिली मंजूरी, जा सकेंगे विदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नया पासपोर्ट (Passport) देने से जुड़ी याचिका पर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने एनओसी के लिए तीन साल की मंजूरी दे दी है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने इस याचिका का विरोध किया है।;

Update: 2023-05-26 03:20 GMT

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नए पासपोर्ट के मामले में मोड़ सामने आया है। राहुल गांधी को नया पासपोर्ट (Passport) देने से जुड़ी याचिका पर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सुनवाई  हुई, जिसमें कोर्ट ने तीन साल के लिए एनओसी जारी की है। इससे पहले 24 मई को भी इस मामले में सुनवाई हो चुकी है। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में शिकायतकर्ता भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने 10 साल के लिए वैध एक नया साधारण पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया याचिका का विरोध किया है।

राहुल के वकील ने दिया था यह तर्क

दिल्ली के एक कोर्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील ने कहा था कि कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई आपराधिक कार्यवाही लंबित नहीं है और यात्रा करना तो उनके मौलिक अधिकार में शामिल है। साथ ही, वकील ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को साल 2015 में ही जमानत दे दी थी। उस समय भी कोर्ट ने उनकी यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगाई थी। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि यह साल 2018 से लंबित पड़ा है। इस दौरान राहुल गांधी ने कई बार विदेश की यात्रा (Foreign Tour) की है। उनके भागने के कोई आसार नजर नहीं आते हैं। कोर्ट ने भी माना कि यात्रा करना उनका मौलिक अधिकार है।

Also Read: राहुल गांधी दिल्ली जाते शाहबाद में अचानक रुक गए ...

राहुल को पासपोर्ट की जरूरत क्यों

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसदीय सदस्यता चले जाने के बाद उन्होंने अपना राजनयिक पासपोर्ट (Passport) सरेंडर कर दिया था। नेशनल हेराल्ड केस के में नाम होने के कारण कांग्रेस नेता को साधारण पासपोर्ट (Ordinary Passport) को जारी करवाने के लिए कोर्ट के अनापत्ति प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 31 मई को एक सप्ताह के लिए अमेरिका के दौरे पर रवाना होने वाले हैं। इस दौरान वह 4 जून को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही, राहुल गांधी कैलिफोर्निया के एक विश्विद्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News