Shahnawaz Hussain की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली की एक कोर्ट ने रेप केस में भेजा समन

Shahnawaz Hussain: बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रेप केस के आरोप में दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है और 20 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है।;

Update: 2023-10-11 10:39 GMT

Shahnawaz Hussain: बिहार बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पिछले महीने 26 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद शाहनवाज हुसैन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद आज दिल्ली की एक कोर्ट ने रेप और धमकी देने का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत के जवाब में भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को समन जारी किया है और 20 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है।

दिल्ली की कोर्ट ने जारी किया समन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीजेपी नेता उसे एक फार्म हाउस में ले गए और उसके साथ रेप किया। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने शुरू में एफआईआर (FIR) को रद्द करने की मांग करते हुए एक रिपोर्ट दर्ज की थी। जज ने पुलिस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था और कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्या कहा

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के जज ने सुनवाई करते हुए कहा कि इस कोर्ट का मानना है कि शिकायतकर्ता के बयान और उसकी विश्वसनीयता की जांच केवल जिरह के दौरान ही की जा सकती है। इसलिए यह कोर्ट कैंसिलेशन रिपोर्ट के साथ रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री के आधार पर मामले का संज्ञान लेती है। कोर्ट ने समन जारी करते हुए कहा कि आरोपी सैयद शाहनवाज हुसैन (BJP leader Syed Shahnawaz Hussain) को सुनवाई की अगली तारीख पर संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से पेश किया जाए।

कौन हैं शाहनवाज हुसैन

सैयद शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वो बिहार राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं। वह तीन बार लोकसभा सांसद (1999, 2006, 2009) और एक बार विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं। बिहार में उद्योग मंत्री रहते उन्होंने कई परियोजनाओं को बिहार में लाने की भी कोशिश की है। 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां पीएम मोदी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, शाहनवाज हुसैन को हार का सामना करना पड़ा था। 

Tags:    

Similar News