दिल्ली : साकेत कोर्ट के बाहर हुई हिंसा के संबंध में दो एफआईआर दर्ज

साकेत कोर्ट के बाहर हुई हिंसा के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। वकील के द्वारा मारपीट के संबंध में एक एफआईआर पुलिस अधिकारी की शिकायत पर दर्ज की गई है।;

Update: 2019-11-05 09:53 GMT

देश की राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट के बाहर हुई हिंसा के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। वकील के द्वारा मारपीट के संबंध में एक एफआईआर पुलिस अधिकारी की शिकायत पर दर्ज की गई है। स्टील की रॉड से मारपीट के संबंध में दूसरी एफआईआर एक टैक्सी चालक की शिकायत पर दर्ज दी गई है। 

पीड़ित पुलिसकर्मी ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई

बीते सोमवार को साकेत कोर्ट के पास वकीलों ने एक दिल्ली पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हुआ। वकीलों ने दिल्ली पुलिस के जवान को घेरकर उसे पीटना शुरू कर दिया। यहां तक कि बाइक से जाते हुए जवान पर वकील ने हेलमेट भी फेंक कर मारा। हालांकि हेलमेट उसकी बाइक पर लगा। इसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसा भी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस आज वर्दी में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। वहीं बीते सोमवार को वकीलों ने भी कामकाज बंद रखा और उनकी गुंडागर्दी सामने आई। अलग-अलग कोर्ट परिसर में वकीलों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News