Demonetisation 3 Years: आज ही के दिन पीएम मोदी ने किया था नोटबंदी का ऐलान, सरकार फिर उठा सकती है दूसरा बड़ा कदम
Demonetisation 3 Years : पीएम मोदी (Pm Modi) ने करीब रात आठ बजे ऐलान किया था कि आज मध्य रात्रि से 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी (Demonetisation) का ऐतिहासिक ऐलान किया। जिसके बाद पूरे देश में प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले की चर्चा शुरू हो गई थी।
आज नोटबंदी को तीन साल हो गए हैं। आज ही के दिन पीएम मोदी (Pm Modi) ने करीब रात आठ बजे ऐलान किया था कि मध्य रात्रि से 500 और एक 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।
पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला देश में काले धन को बाहर निकाले के लिए किया था। भारत के इतिहास में यह पहली बार था जब नोटबंदी के फैसला का ऐलान गुपचुप तरीके से किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज भी नोटबंदी की तरह ऐतिहासिक ऐलान कर सकते हैं।
पीएम मोदी फिर उठा सकते हैं नोटबंदी जैसा बड़ा कदम
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने दूसरे कार्यकाल में नोटबंदी जैसा बड़ा कदम उठा सकते हैं। मोदी सरकार एक बार फिर से काले धन पर चोट करने की तैयारी में दिख रही है।
जब पीएम ने आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था उस दौरान बड़े पैमाने पर लोगों ने गलत तरीके से सोने में निवेश किया। इसी के आधार पर मोदी सरकार कालेधन से खरीदे गए सोने को बाहर निकलवाने की तैयारी में है। खबर है कि मोदी सरकार कालाधन से सोना खरीदने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक खास स्कीम ला सकती है।
एमनेस्टी स्कीम देश में लागू करने की संभावना
जिसका ऐलान पीएम मोदी के द्वारा आज किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के द्वारा इनकम टैक्स की एमनेस्टी स्कीम के तर्ज पर सोने के लिए एमनेस्टी स्कीम देश में लागू करने की संभावना है।
इस स्कीम का यह नियम है कि यदि कोई शख्स तय मात्रा से अधिक सोना रखता है तो इसकी जानकारी देनी होगी। शख्स को खुलासा करना होगा कि सोने की कीमत कितनी है।
लेना होगा सर्टिफिकेट
जो शख्स सोना खरीदेगा उसे एमनेस्टी स्कीम के तहत सोने (गोल्ड) की कीमत तय करने के लिए वैल्यूएशन सेंटर से सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। यह स्कीम एक खास समय सीमा के लिए ही खोली जाएगी।
यदि स्कीम खोले जाने की तय सीमा समाप्त हो जाती है और आपके पास तय मात्रा से ज्यादा सोना पाया गया तब आप पर भारी जुर्माना लगेगा। मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय के इकोनॉमिक अफेयर्स विभाग और राजस्व विभाग ने मिलकर इस स्कीम का मसौदा तैयार किया था। बाद में मंत्रालय ने अपना प्रस्ताव कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App