महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस का सवाल, महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है, भगत सिंह कोश्यारी से की ये अपील

सुधीर मुनगंटीवार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने राज्यपाल से राज्य में शासन और कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया।;

Update: 2021-03-24 06:36 GMT

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

सुधीर मुनगंटीवार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने राज्यपाल से राज्य में शासन और कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया। हमने उनसे भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया।

महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, चाहे पैसे की उगाही की घटना हो या ट्रांसफर का रैकेट हो, ये सारी घटनाएं दुखदायी हैं। इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उस पर एक बयान भी नहीं दिया।

इस सरकार का कोरोना की ओर ध्यान ही नहीं है, जिस प्रकार से कोरोना के मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ये देश का एपिक सेंटर बना है। महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है? सरकार ने इस पर क्या उपाय किया है?

महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है

इस महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है ये हमें समझ नहीं आता। लेकिन ये ध्यान में आता है कि शायद ये जो हफ्ता वसूली हो रही है इसमें उनका भी हिस्सा होगा इसलिए वो मौन हैं। आप मुझे बताएं कि क्या आपकी जितनी सत्ता में हिस्सेदारी उतनी हफ्ते में हिस्सेदारी है।

Tags:    

Similar News