DGCA ने Air India पर लगाया 30 लाख का जुर्माना, एक Pilot भी सस्पेंड

DGCA ने एयर इंडिया (Air India) पर 30 लाख रुपये का जुर्माना (Rs 30 Lakh Fine) लगा दिया है। इसके साथ ही एक पायलट (Pilot) को भी 3 महीने के लिए सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। जानें पूरा मामला...;

Update: 2023-05-12 13:36 GMT

एयर इंडिया (Air India) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। एयर इंडिया मुसीबतों से घिर चुका है। DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना (Rs 30 Lakh Fine) लगा दिया है। इसके साथ ही एक पायलट (Pilot) को भी 3 महीने के लिए सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। DGCA ने प्लेन में लापरवाही और खिलवाड़ करने के मामले में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट के कैप्टन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी एक महिला फ्रेंड को अपने साथ कॉकपिट में आने की अनुमति दे दी। इसको लेकर नागर विमानन महानिदेशक सख्ती बरत रही है। DGCA ने कहा कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है, इससे खतरा हो सकता था। लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया गया। इसी को लेकर DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया, जबकि आरोपी पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं, DGCA ने दो अन्य पायलट को चेतावनी भी दी है।

यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं- एयर इंडिया

बता दें कि यह घटना 27 फरवरी 2023 को सामने आई थी, जब पायलट ने अपनी फ्रेंड को अपने साथ कॉकपिट में बैठा लिया। इसको लेकर केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत कर दी थी। इसके बाद DGCA ने मामले में सख्ती दिखाते हुए एयर इंडिया पर जुर्माना लगा दिया है। वहीं, इसको लेकर एयर इंडिया भी जांच कर रही है। एयर इंडिया का कहना है कि हम अपने यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Gyanvapi Case: शिवलिंग की होगी कार्बन डेटिंग, हिन्दू पक्ष में खुशी की लहर

Tags:    

Similar News