SpiceJet के खिलाफ DGCA की कड़ी कार्रवाई, अब अगले 8 हफ्तों तक 50 फीसदी फ्लाइट्स की सेवा रहेगी जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कारण बताओं नोटिस पर स्पाइसजेट के जवाब की समीक्षा करते हुए डीजीसीए ने मंगलवार को 8 सप्ताह के लिए विमानों की सेवा 50 फीसदी करने का आदेश दिया।;

Update: 2022-07-27 14:19 GMT

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ( Budget airline SpiceJet) पर कड़ी कार्रवाई की है। विमानन अथॉरिटी ने आदेश जारी करते हुए स्पाइसजेट की उड़ानों को सीमित कर दिया है। अब कंपनी की सेवा 50 फीसदी की क्षमता के साथ अगले 8 सप्ताह तक जारी रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कारण बताओं नोटिस पर स्पाइसजेट के जवाब की समीक्षा करते हुए डीजीसीए ने मंगलवार को 8 सप्ताह के लिए विमानों की सेवा 50 फीसदी करने का आदेश दिया। स्पाइसजेट को ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के भेजी चिट्ठी में 1 अप्रैल से 5 जुलाई 2022 के बीच स्पाइसजेट के विमानों में आई खामियों के बाद यह फैसला लिया गया है।

डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है कि अगर स्पाइसजेट को लगता है कि उसके ऊपर लगे 50 फीसदी प्रतिबंध को बढ़ाया जाए। तो डीजीसीए को कंपनी की ओर से संतुष्ट करना होगा कि आपके पास तकनीकि स्पोर्ट और आर्थिक संसाधन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

स्पाइसजेट ने डीजीसीए के प्रतिबंध पर जवाब देते हुए कहा कि हमें डीजीसीए की ओर से एक आदेश मिला है और हम अथॉरिटी के दिशानिर्देशों के मुताबिक काम करेंगे। मौजूदा कम यात्रा मौसम की वजह से अन्य एयरलाइंस की तरह स्पाइसजेट ने पहले ही अपनी सेवाओं को पूर्वनिर्धारित कर दिया था। हालांकि, इसकी वजह से हमारे विमानों के संचालन पर कई असर नहीं पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News