उत्तराखंड की धामी सरकार ने सभी स्कूलों में मास्क पहनना किया अनिवार्य, जानें Mask पहनने के फायदे
राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।;
उत्तराखंड की सरकार ने कोरोना से बचाव को लेकर पहला कदम उठा लिया है। राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सभी निजी और सरकार स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ इसमें शामिल है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं। उत्तराखंड के शिक्षा विभाग की ओर से महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी कर्मचारियों को मास्क पहनकर स्कूल आना अनिवार्य होगा। आदेश सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जारी कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया था कि वह कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए एंटी-कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज देने के लिए एक अभियान शुरू करें। धामी ने कहा था कि बूस्टर डोज के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जानी चाहिए। लोगों को इस महामारी के खिलाफ टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
मास्क पहने के फायदे
1. अगर आप मास्क पहनते हैं, तो इससे कोरोना ही नहीं अन्य वायरसों से भी बचते हैं।
2. मास्क पहनने से प्रदूषित हवा से भी बचा जाता है।
3. मास्क हमें सांस की कई बीमारियों से भी बचाता है।
4. फेस मास्क हमें सोशल डिस्टेंसिंग न होने पर कई तरह के वायरस से बचाता है।
5. मास्क को चेहरे पर ठीक तरह से पहनें, ताकि आप किसी वायरस की चपेट में न आएं, इस सब बातों को अमल में लाने से पहले आपको अपना मास्क बदल-बदल कर पहनना होगा। एक ही मास्क को सप्ताह भर न चलाएं। डेली यूज वाले मास्क का इस्तेमाल ज्यादा करें। नहीं तो आप अन्य बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।