चीन की अब खैर नहीं, भारतीय सेना में शामिल हुआ Dhruvastra Missile
भारतीय सेना में ध्रुवास्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, ये मिसाइल पलक झपकते ही चीन के टैंक उड़ाने की काबिलियत रखती है।;
भारत-चीन सीमा विवाद के बाद से ही भारतीय सेना अपनी ताकत को और भी ज्यादा मजबूत करने में जुट गई है। इसी क्रम में भारतीय सेना में ध्रुवास्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार, ये मिसाइल पलक झपकते ही चीन के टैंक उड़ाने की काबिलियत रखती है।
नाग मिसाइल का बदला नाम
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने 15 और 16 जुलाई को बालासोर में एक परीक्षण के दौरान नाग मिसाइल लॉन्च की। इसे Helicopter-launched Nag Missile(HELINA) कहा जाता है। ये मिसाइल हेलीकॉप्टर की सहायता से लॉन्च की जाती है। लेकिन भारतीय सेना ने इसे बिना हेलीकॉप्टर के ही लॉन्च किया। अब इसी मिसाइल का नाम बदलकर ध्रुवास्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Dhruvastra Missile) रखा गया है।
रक्षा मंत्री ने कहा - शॉर्ट नोटिस पर तैयार रहें
बुधवार को एयर फोर्स कमांडर की कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में वायु सेना अच्छा काम कर रही है। उनकी भूमिका की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अभी भी है सतर्क रहने की जरूरत है। अभी भी वायु सेना को एक शॉर्ट नोटिस पर पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है। अगर भारत चीन के बीच युद्ध होता है, तो वायु सेना को तैयार रहना होगा।