हिंदुत्व के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह का ट्वीट, कहा- 1050 साल में नहीं... सिर्फ 7 साल में हिंदू खतरे में आ गया?

रविवार को हिंदुत्व के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि बीते 1050 साल में हिंदू (Hindu) खतरे में नहीं आया लेकिन सिर्फ 7 साल में हिंदू खतरें में आ गया।;

Update: 2022-04-10 12:13 GMT

कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर हिंदूत्व के मुद्दे पर चुटकी ली। रविवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि बीते 1050 साल में हिंदू (Hindu) खतरे में नहीं आया लेकिन सिर्फ 7 साल में हिंदू खतरें में आ गया। उनका ये ट्वीट बीजेपी और आरएसएस (BJP-RSS) को लेकर है। इससे पहले उन्होंने रामनवमी की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रामनवमी के अवसर पर ट्वीट कर लिखा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस रामनवमी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान राम सभी के जीवन को सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य से भर दें। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि सिर्फ 7 साल में आरएसएस और बीजेपी का शासन आया और हिंदू खतरे में आ गया।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीते 800 साल मुस्लिम शासन रहा, 190 साल ब्रिटिश शासन रहा, 60 साल कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन तब तक हिंदू खतरे में नहीं आए लेकिन जैसे ही बीजेपी का शासन आया तो हिंदू खतरे में आ गया। जरा सोचिए, क्या यह जुमला नहीं है।

वहीं दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी की जमकर तारीफें भी की हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सही कहा है। भारतीय संविधान हमारा हथियार है, जिसके माध्यम से हम गरीब दलित आदिवासी अल्पसंख्यक महिला श्रमिक किसान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं। जनता के न्याय के लिए लड़ना चाहिए, संविधान, लोकतंत्र बचाओ और भारत बचाओ। राहुल गांधी भी बीजेपी पर कई बार हिंदूत्व को लेकर निशाना साध चुके हैं। 

Tags:    

Similar News