तमिलनाडु: DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में शामिल हुए ये नेता

राजभवन की तरफ से बताया गया है कि एमके स्टालिन द्वारा सौंपी गई मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंजूरी दे दी थी।;

Update: 2021-05-07 04:11 GMT

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने आज राजभवन परिसर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने एमके स्टालिन को शपथ दिलाई है। उनके अलावा मंत्रिमंडल में 33 सदस्य शामिल हुए हैं। इनमें वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगम के अलावा करीब 12 नए सदस्य पहली बार मंत्री बने।

राजभवन की तरफ से बताया गया है कि एमके स्टालिन द्वारा सौंपी गई मंत्रियों और उनके विभागों की लिस्ट को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंजूरी दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार को स्टालिन को राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया और सरकार बनाने का न्योता दिया था। 

एमके स्टालिन पहली बार बने

डीएमके की पिछली सरकार में (2006-11) में एमके स्टालिन डिप्टी सीएम थे और उनके पिता एम करुणानिधि तमिलनाडु मुख्यमंत्री थे। एमके स्टालिन ने पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। डीएमके ने विधानसभा चुनावों में 133 सीटें जीती और कांग्रेस समेत उसके अन्य सहयोगियों ने 234 सदस्यीय विधानसभा में कुल 159 सीटें जीती हैं। जबकि एआईडीएमके को 66 सीटें ही मिली हैं जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी और पीएमके ने क्रमश: 4 और 5 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Tags:    

Similar News