IT की छापेमारी पर बोलीं कनिमोझीः बार-बार केवल विपक्षी नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
आयकर विभाग के छापों पर डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हर सरकारी एजेंसी का शोषण किया गया है। वे भाजपा का हिस्सा बन गए हैं। सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, इनकम टैक्स, चुनाव आयोग सभी के साथ समझौता किया गया है। बार-बार केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया।;
आयकर विभाग के छापों पर डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हर सरकारी एजेंसी का शोषण किया गया है। वे भाजपा का हिस्सा बन गए हैं। सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, इनकम टैक्स, चुनाव आयोग सभी के साथ समझौता किया गया है। बार-बार केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया।
DMK MP candidate Kanimozhi on I-T raids at her house in Thoothukudi: Over the last 5 yrs, every government agency has been exploited. They've become a part of BJP. CBI, ED, RBI IT, EC all have been compromised. Only opposition leaders have been targeted repeatedly. #TamilNadu pic.twitter.com/qoRlv9hXCE
— ANI (@ANI) April 17, 2019
बता दें कि तमिलनाडु में एक बड़े कैश-फॉर-वोट के आरोपों के बीच आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम कनिमोझी के घर पर छापा मारा। आयकर विभाग को ऐसी सूचना थी कि वहां बहुत सारी नकदी छुपाकर रखी जा रही है। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन और राज्यसभा सदस्य कनिमोझी तूतीकोरिन सीट से प्रत्याशी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App