बड़ी खबर: हार के बाद अमेरिका में बड़े बदलाव की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप, रक्षा विभाग में की कार्रवाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं है। जहां ट्रंप एक तरफ सोशल मीडिया पर चुनाव में हुई धांधली के आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पेंटागन में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।;

Update: 2020-11-12 03:19 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को मिली जीत और डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद लगातार अमेरिका में बदलाव की तैयारी जोरों पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं है। जहां ट्रंप एक तरफ सोशल मीडिया पर चुनाव में हुई धांधली के आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पेंटागन में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में तख्तापलट की तैयारी शुरू करते हुए रक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। ट्रंप प्रशासन ने पेंटागन में सबसे वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। उनकी जगह पर ट्रंप के वफादारों को जगह दी जा रही है।

इन अधिकारियों को हटाने से पहले ट्रंप प्रशासन ने डिफेंस सेक्रेटरी (रक्षा मंत्री) मार्क एस्‍पर को उनके पद से हटा दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं है और ऐसे में वह लगातार सोशल मीडिया पर चुनाव में हुई। धांधली बाजी के आरोप लगा रहे हैं और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरा इस बार अमेरिका में धांधली बाजी चुनावों में हुई है।

इसको लेकर अभी मामला कोर्ट में जारी है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सही विजेता ही अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली है। वो जनवरी महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। तब तक डोनाल्ड ट्रंप यह पूरा कामकाज देखेंगे और तब तक वह कुछ भी फैसला ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News