Haribhoomi-Inh Exclusive: जब प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा - क्या मध्यप्रदेश उपचुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वाभिमान पर लड़ा जा रहा है, देखें पूरी चर्चा

'महाराज का मान या सत्ता की जुबान' चर्चा में प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर पर सवाल उठाए। इस दौरान प्रधान संपादक महोदय के साथ कांग्रेस के पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल, राजनीतिक विश्लेषक डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी, राजनीतिक विश्लेषक अभिलाष खांडेकर और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी शामिल हुए।;

Update: 2020-10-22 11:07 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: मध्यप्रदेश के उपचुनाव में हर नेता का अपना एक अलग ही व्यक्तित्व देखने को मिल रहा है। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया पर नजर जाना भी स्वाभाविक हो जाता है। चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को महाराज की संज्ञा देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, कई चुनावी सभाओं में उन्हें ये भी बोलते हुए देखा गया है कि न आपको पार्टी देखनी है, न प्रत्याशी देखना है, आपको सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखना है।

'महाराज का मान या सत्ता की जुबान' चर्चा में प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर पर सवाल उठाए। इस दौरान प्रधान संपादक महोदय के साथ कांग्रेस के पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल, राजनीतिक विश्लेषक डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी, राजनीतिक विश्लेषक अभिलाष खांडेकर और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी शामिल हुए।

इस चुनाव में मायने रखते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस चर्चा के दौरान डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा कि इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर इतने बदले-बदले क्यों नजर आ रहे हैं? उन्होंने चुनावी रैलियों के दौरान कहा है कि आपको किसी को नहीं देखना है। बीजेपी, कांग्रेस या किसी प्रत्याशी को नहीं देखना है। आपको सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखना है। ऐसे में उनके ये तेवर क्या संकेत देते हैं? बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही पक्ष लिया। उन्होंने इसके लिए कई तर्क दिए, लेकिन प्रधान संपादक महोदय ने अपने प्रश्न को और विस्तृत करके उनसे तीखे सवाल किए। प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस तरीके से बोल रहे हैं, उससे लग रहा है कि उन्होंने बीजेपी को खारिज कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि ये चुनाव शिवराज सिंह चौहान के काम पर नहीं, नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं, बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वाभिमान पर लड़ा जा रहा है।

प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के कांग्रेस से सवाल

इस चर्चा के दौरान प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर से कांग्रेस को कितना डर लग रहा है? बीजेपी को तो लगता है कि उनका यही तेवर चुनाव में सफलता हासिल करवाएगा। लेकिन कांग्रेस को इससे कितनी बौखलाहट हो रही है? बता दें कि इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस का नजरिया जानना महत्वपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री का जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

Full View

Tags:    

Similar News