Draupadi Murmu ने जारी किया आदेश, संसद के दोनों सदनों को 18 सितंबर को बैठक के लिए बुलाया
PM Met President: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने दोनों सदनों के सांसदों के लिए आदेश जारी करते हुए 18 सितंबर को बैठक के लिए बुलाया है। राष्ट्रपति ने ये आदेश पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने के बाद जारी किया है।;
PM Met President: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की है। पीएम ने आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुर्मू से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने आदेश जारी करते हुए 18 सितंबर को बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों के सांसदों को बुलाया है। जब पीएम मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी है।