DRDO ने किया चमत्कार: 45 दिन में बनाई 7 मंजिला इमारत, राजनाथ सिंह उद्घाटन कर बोले- यह दुनिया में अपनी तरह का पहला अनूठा प्रोजेक्ट
भावन का उद्घाटन आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने किया है। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी (Chief Minister Basavaraj Bommai And DRDO chief G Satheesh Reddy) भी मौजूद रहे।;
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ- DRDO) ने डेढ़ महीना यानी 45 दिनों में एक सात मंजिला इमारत का निर्माण किया है। इस इमारत का उपयोग बेंगलुरु में 5वीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (AMCA) के स्वदेशी विकास के लिए अनुसंधान एवं विकास सुविधा के रूप में किया जाएगा।
इस भावन का उद्घाटन आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने किया है। इस मौके पर कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी (Chief Minister Basavaraj Bommai And DRDO chief G Satheesh Reddy) भी मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन कई ऐसे चमत्कार कर रहा है जिनके बारे में हम नहीं जानते। अब इसने भारतीय वायुसेना के लिए एक और चमत्कार किया है। पहले एक परियोजना को पूरा करने में वर्षों लग जाते थे, लेकिन मैं आप सभी को इसे केवल 45 दिनों में पूरा करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला अनूठा प्रोजेक्ट है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
Defence Minister Rajnath Singh inaugurates FCS Complex at Aeronautical Development Establishment (ADE) at Bengaluru
— ANI (@ANI) March 17, 2022
Karnataka CM Basavaraj Bommai and DRDO Chief G Satheesh Reddy also present pic.twitter.com/QlZvt1LvPT
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विशाल भवन का निर्माण पूर्ण स्वदेशी तकनीक से किया गया है। इमारत का उपयोग भारतीय वायु सेना द्वारा युद्धक विमानों को विकसित करने के लिए किया जाएगा। एमएमसीए ने वायु सेना की शक्ति क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मध्यम दूरी, लंबी दूरी के लड़ाकू विमान विकसित करने की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम पर 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।