Video: DRDO ने एक्सटेंडेड रेंज पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया

सिस्टम को डीआरडीओ (DRDO) प्रयोगशाला एआरडीई (ARDO) के द्वारा पुणे के एचईएमआरएल (HEMRL) के साथ डिजाइन किया गया है।;

Update: 2021-12-11 05:05 GMT

एक्सटेंडेड रेंज पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। सिस्टम को डीआरडीओ (DRDO) प्रयोगशाला एआरडीई (ARDO) के द्वारा पुणे के एचईएमआरएल (HEMRL) के साथ डिजाइन किया गया है, इस तकनीक को भारतीय उद्योग में ट्रांसफर कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा ये जानाकरी डीआरडीओ के सोर्स ने दी है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिनाका- ईआर पिनाका के पुराने वर्जन का का अपग्रेड वर्जन है जोकि पिछले एक दशक से भारतीय सेना के साथ सेवा में है। इस प्रणाली को सीमा को बढ़ाने वाली एडवांस प्रौद्योगिकियों के साथ उभरती आवश्यकताओं के आलोक में डिजाइन किया गया है।

Tags:    

Similar News