मिधानी की इस्पात मिल का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन, 500 करोड़ रुपये का निवेश

विशिष्ट इस्पात का विनिर्माण करने के लिए सरकारी कंपनी मिधानी का उद्घाटन होने वाला है। इस वाइड प्लेट मिल का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को हैदराबाद में करने वाली है। पढ़िए रक्षा मंत्रालय ने इस मिल को लेकर क्या कहा...;

Update: 2022-12-26 10:53 GMT

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट इस्पात का विनिर्माण करने वाली सरकारी कंपनी मिधानी की उद्घाटन करेंगी। इस वाइड प्लेट मिल का उद्घाटन मंगलवार को हैदराबाद में करने वाली हैं। इसके लेकर मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को सूचना दी। सूचना में उन्होंने कहा कि वाइड प्लेट मिल को कंपनी के हैदराबाद में स्थित पुराने परिसर में ही स्थापित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय का मिधानी पर बयान

यह मिल विभिन्न अयस्कों के स्लैब को तैयार करने का काम करेगी। इसे स्थापित करने के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके साथ ही मिधानी ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 दिसंबर को इस मिल का उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन के इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कार्यरत मिधानी इस मिल में राष्ट्रीय रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट श्रेणी वाली इस्पात है। 

Tags:    

Similar News