Dry Days In Maharashtra : महाराष्ट्र में शराब की बिक्री पर दो दिन की पाबंदी, 24 को भी रहेगा 'ड्राई डे'
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को नजीजे आएंगे। राज्य का रण जीतने के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हैं।;
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए 21 अक्टूबर (सोमवार) को वोटिंग होगी। मतदान होने के 48 पहले से ही महाराष्ट्र और गोवा में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर शाम 6 बजे से 21 अक्टूबर शाम 6 बजे तक राज्य में ड्राई डे रहेगा। राज्य में 24 अक्टूबर यानी मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे रहेगा। विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले दो दिन राज्य में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी और शराब की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी।
आदेशों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
21 सितंबर को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान किया था। तभी से दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता की लागू है। आदर्श आचार संहिता के पालन के लिहाज से राज्य में शराब बिक्री पर निगरानी और प्रतिबंध के संबंध में विशेष दिशा-आदेश जारी किए हैं।
आयोग ने शराब के सभी ठेकेदारों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि यदि कोई आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ नियमानसुार कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को होगी वोटिंग
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को नजीजे आएंगे। महाराष्ट्र का रण जीतने के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हैं। बता दें कि आज ही शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App