विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने थामा भाजपा का दामन

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर औपचारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए हैं। सोमवार को संसद भवन में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।;

Update: 2019-06-24 09:20 GMT

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। सोमवार को संसद भवन में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। 

 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में केंद्र की मोदी सरकार दूसरी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की। इसके बाद 30 मई एस. जयशंकर ने केंद्र के मंत्री रूप में शपथ लेकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया।

एस जयशंकर न तो राज्यसभा और न ही लोकसभा के सदस्य रहे हैं और अब तक समय वह भाजपा में शामिल भी नहीं हुए थे। अब जाक औपचारिक तौर पर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

एस. जयशंकर के पास विदेश सेवा का लंबा अनुभव है। इससे पहले वह विदेश सचिव (2015-2018 तक) रहे। जयशंकर सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त और चेक गणराज्य में राजदूत पदों पर भी काम कर चुके हैं।

इसके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को साल 2015 में भारत लाने के पीछे एस. जयशंकर की रणनीति मानी जाती है। भारत-अमेरिका परमाणु समझौता में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News