गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र में भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

गुजरात में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र के कई इलाकों में भूकंप के झटके आए हैं।;

Update: 2020-07-16 05:52 GMT

गुजरात में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र के कई इलाकों में भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप का केंद्र राजकोट से 22 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र के कई इलाकों में सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 4.5 रिएक्टर स्केल पर मापी गई है।

भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल खबर लिखने तक किसी भी तरह की कोई नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं भूकंप का केंद्र राजकोट से 22 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजकोट में कई सोसायटी में रहने वाले लोग भूकंप के झटकों के बाद बाहर निकले आए। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट सुरेंद्रनगर के कलेक्टर से बात की है। और भूकंप के बाद दहशत में आए लोगों की मदद के लिए बातचीत की।

इससे पहले गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बीते कई दिनों से भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। दिल्ली एनसीआर जम्मू कश्मीर और गुजरात अंडमान निकोबार इन तमाम इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में लगातार 16 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News