भूकंप से फिर हिला गुजरात, पिछले 24 घंटों में 13 बार लोगों ने महसूस किए झटके

गुजरात में दूसरी बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। इससे पहले रविवार को भी लोगों ने झटके महसूस किए। बीती रात के झटकों के कारण कुछ जगहों के मकानों में दरार पड़ गई थी।;

Update: 2020-06-15 10:57 GMT

गुजरात के कच्छ में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप ने पिछले 24 घंटों में दूसरी बार लोगों को झटके दिए। सोमवार को दोपहर 12:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 रही।

इन झटकों का केंद्र राजकोट से 83 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम की तरफ रहा। लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। इंडियन सिस्‍मॉलोजिकल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट की मानें तो गुजरात में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक भूकंप के करीब 13 झटके महसूस किए हैं।

वहीं, कच्छ, पाटण और राजकोट में भूकंप के झटकों से कई मकानों में दरार पड़ गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, गुजरात में रविवार रात लगभग 8:13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के पास था। कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।


Tags:    

Similar News