बड़ी खबर: परिसीमन आयोग करेगा जम्मू-कश्मीर का दौरा, 6 जुलाई को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के नेताओं से होगी मुलाकात

परिसीमन आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। यह 3 दिवसीय दौरा होगा।;

Update: 2021-06-30 11:56 GMT

जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद अब चुनाव आयोग का परिसीमन आयोग राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के साथ मुलाकात करेगी। आयोग 6 से 9 जुलाई तक सभी पक्षों से मिलेगा। सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले परिसीमन के लिए कहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिसीमन आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। यह 3 दिवसीय दौरा होगा। इस दौरान कश्मीर के स्भी दलों के साथ बातचीत होगी। आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 से 9 जुलाई के बीच परिसीमन आयोग दौरा करेगा और कश्मीर के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों से बातचीत करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बीती 24 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के 9 दलों के 14 नेताओं ने दिल्ली में कश्मीर के भविष्य और विकास की तेज रफ्तार को लेकर चर्चा की थी। बैठक के दौरान पीएम ने कहा था कि दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को कम करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर में जल्द चुनाव की दिशा में कदम उठाने के लिए हामी भी भर ली थी।

24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पहले राज्य का दर्जा मिले फिर चुनाव हो। लेकिन सरकार ने साफ सीधे शब्दों में कहा था कि जम्मू कश्मीर में पहले परिसीमन होगा। उसके बाद चुनाव होंगे। सबसे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि हमें पीएम मोदी के सामने 5 मांगे रखी थी। बैठक में कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापसी हो। जल्द से जम्मू-कश्मीर में चुनाव हों। जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेलेकिन उससे पहले गृह मंत्री ने कहा कि पहले परिसीमन होगा फिर चुनाव होंगे। 

Tags:    

Similar News