झारखंड में ED की कार्रवाई: IAS पूजा सिंघल के घर से 25 करोड़ कैश रिकवरी, जानें मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) के राची (Ranchi) में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) से जुड़े अवैध खनन मामले में अब तक 25 करोड़ कैश की रिकवरी हुई है। अभी भी ईडी की कार्रवाई जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रांची, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई में सिंघल से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें से सिर्फ एक जगह पर छापेमारी के दौरान ईडी को 17 करोड़ से अधिक करोड़ कैश की रिकवरी हुई है। सिंघल खनन एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव हैं और उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है। साथ ही ईडी खूंटी और चतरा जिलों में मनरेगा योजना में सिंघल की संलिप्तता की जांच कर रही है।
बता दें कि झारखंड की खनन सचिव पर सीएम सोरेन, उनके भाई और करीबियों को औने-पौने दामों पर खदान का ठेका देने का आरोप लगा है। साख ही ईडी ने खूंटी में मनरेगा में 18 करोड़ से अधिक के घोटाले का मामला भी दर्ज किया था। आरोप है कि कोयला खदान के लिए 83 एकड़ वन भूमि एक निजी कंपनी को सौंपी गई। पूजा सिंघल के आधिकारिक आवास पर छापेमारी की भी सूचना है। अभी भी ईडी की रेड जारी है।
उन्होंने आईएएस राहुल पुरवार से तलाक लेने के बाद डॉक्टर अभिषेक से शादी की थी। इनके सीए के पास से छापेमारी में बड़ी रकम बरामद होने की भी सूचना मिली है। झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने सिंघल के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई। ईडी ने उनके घर से छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। ईडी अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।