छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल के करीबी अफसरों पर ED की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर मारा छापा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के करीब 12 से अधिक अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।;

Update: 2022-10-11 04:30 GMT

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है। इधर ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के करीब 12 से अधिक अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी (ED) की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अधिकारियों (IAS officers), चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) समेत नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है।

बताया जा रहा है। ईडी के अधिकारी सुबह करीब पांच बजे से करीब एक दर्जन जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सीएम भूपेश बघेल के करीबी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है उनमें कई आईएएस अधिकारी और कुछ कारोबारी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ में कई आईएएस अधिकारियों (IAS officers) के यहां छापेमारी (Raids) की।

इनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू का भी नाम शामिल है। इनके अलावा खनन विभाग के निदेशक, आईएएस अधिकारी जेपी मौर्य, मार्कफेड के एमडी और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी की टीमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Odisha and West Bengal) के वाहनों में पहुंच गई हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ईडी ने अवैध खनन को लेकर तलाशी अभियान चलाया था। इसी तलाशी में मिले सबूतों के बाद मंगलवार को ईडी ने कई कारोबारियों और अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की यह कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News