SSC Scam: TMC नेता पार्थ चटर्जी अरेस्ट, अर्पिता मुखर्जी हिरासत में, 13 जगह ईडी की छापेमारी

ईडी ने शुक्रवार सुबह उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के आवास पर छापामारी की थी। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पित मुखर्जी के आवास पर 20 करोड़ की राशि मिली। ईडी ने पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2022-07-23 04:15 GMT

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को गिरफ्तार कर लिया है। पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से 20 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई है। घर में 500 और 2000 के नोटों के ढेर मिले। उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। यह छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितता घोटाले (West Bengal SSC Scam) को लेकर हुई है। मामले में 13 ठिकानों पर भी छापामारी चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने शुक्रवार सुबह राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के नकटाला स्थित आवास और शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के मेखलीगंज स्थित उनके आवास पर छापामारी की। उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर पूछताछ की गई। पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर 20 करोड़ रुपये की राशि जब्त हुई। इस कार्रवाई की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों का एक बड़ा पहाड़ देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय चिह्न छपे हुए लिफाफों में भी नकदी मिली है।

सुवेंदु अधिकारी ने किया प्रहार

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर दो ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अर्पिता मुखर्जी के साथ खींची गई तस्वीर साझा की। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कि यह तो बस ट्रेलर है, फिक्चर अभी बाकी है।

बता दें कि बता दें कि ईडी ने पिछले महीने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। सीबीआई के साथ ईडी भी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितता घोटाले की समानांतर जांच कर रही है। ईडी ने दो याचिकाकर्ताओं सहित पांच लोगों से 28 जून को पूछताछ की थी। ईडी इस मामले में मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे हैं। सीबीआई भी पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। 

Tags:    

Similar News