झारखंड रेड: अवैध खनन मामले में ED की छापेमारी, बिचौलिए प्रेम प्रकाश के घर से 2 एके-47 बरामद
झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में अवैध खनन और रंगदारी मामले (Illegal Mining and Extortion Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कई जगहों पर छापेमारी जारी है।;
झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में अवैध खनन और रंगदारी मामले (Illegal Mining and Extortion Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कई जगहों पर छापेमारी जारी है। इस दौरान ईडी को बुधवार को छापेमारी के दौरान बिचौलिए प्रेम प्रकाश के आवास से 2 एके 47 राइफल बरामद हुई हैं। जो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने के करीबी बताए जा रहे हैं। हथियार हरमू हाउसिंग कॉलोनी में प्रेम प्रकाश के किराए के घर की अलमारी में रखी थी।
ईडी राज्य में अवैध खनन के आरोपों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर रांची में कई जगहों पर छापेमारी की है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी ऑपरेशन के दौरान 17 से 20 परिसरों को कवर करेगी, जिसमें झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली एनसीआर शामिल है। सीएम हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा, मिश्रा एसोसिएट और बाहुबली बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ईडी ने यह छापेमारी की है। पीटीआई की रिपोर्ट बताती है कि ईडी ने मिश्रा और यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच एजेंसी झारखंड में अवैध खनन ऑपरेशन से 100 करोड़ रूपये के आपराधिक कमाई की जांच कर रही है। ईडी ने आठ जुलाई को मिश्रा और उनके सहयोगियों पर छापेमारी के बाद जांच शुरू की थी। ईडी ने मामले के सिलसिले में झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 जगहों पर तलाशी ली थी।
छापेमारी के बाद ईडी ने 50 बैंक खातों से 13.32 करोड़ रुपये जब्त किए थे। एजेंसी ने 30 करोड़ रुपये का एक शिप भी जब्त किया था। जिसका नाम एमवी इंफ्रालिंक 3 है। मार्च में ईडी ने मिश्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अवैध रूप से अपने पक्ष में बड़ी संपत्ति जमा की है।