West Bengal: गेमिंग ऐप स्कैम केस में ED की 6 ठिकानों पर रेड, 17 करोड़ कैश जब्त, टीएमसी-बीजेपी में छिड़ी जंग

कोलकाता में ईडी ने 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। छापेमारी के दौरान बेड के नीचे से 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल भी मिले है।;

Update: 2022-09-11 03:27 GMT

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने एक कारोबारी के घर पर छापा मारा। इस कार्रवाई में ईडी ने 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। छापेमारी के दौरान बेड के नीचे से 500 और 2000 रुपये के नोटों के बंडल भी मिले। बताया जा रहा है कि जब्त की गई राशि का ब्योरा और बढ़ सकता है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ईडी ने नी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कोलकाता स्थित एक मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी (Mobile Gaming App Company) के प्रमोटरों पर छापा मारकर 17.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ईडी (ED) इस मामले में ऐप प्रमोटरों के राजनीतिक लिंक के एंगल से भी जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस कैश का असली लाभार्थी कौन हैं।

जांच एजेंसी इस मामले में आरोपी आमिर खान की तलाश कर रही है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा आमिर खान और अन्य के खिलाफ टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी (ED raids) की गई है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी आमिर ईडी की टीम को नहीं मिला। एजेंसी के अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए 8 मशीनें लगाईं। साथ ही कैश की सही कीमत जानने के लिए बैंक कर्मचारियों को भी बुलाया गया।

इसके बाद शाम को एक ट्रक भी स्टील की बड़ी-बड़ी टंकियां लेकर मौके पर पहुंचा, ताकि जब्त की गई नकदी को बैंक में जमा कराया जा सके। वही अब इसको लेकर राज्य में राजनीति भी गरमा गई है। टीएमसी (TMC) नेता हाकिम ने पूछा कि क्या मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) के मामलों में ईडी की जांच पश्चिम बंगाल (West Bengal) जैसे गैर-भाजपा दलों द्वारा शासित राज्यों तक सीमित है। वही इस पर पलटवार करते हुए भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने दावा किया कि इस तरह के बयान डर के कारण सामने आते हैं।

Tags:    

Similar News