ED की मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी: सूत्र
सूत्रों का कहना है कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ हाल ही में दर्ज मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय मुंबई और आसपास के इलाकों में तलाशी ले रहा है।;
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड (Underworld) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापामारी की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में की गई है। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से सूत्रों ने दी है।
Enforcement Directorate (ED) is carrying out searches at several places linked to the people associated with the underworld, in Mumbai in a money laundering case: Sources
— ANI (@ANI) February 15, 2022
सूत्रों का कहना है कि भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ हाल ही में दर्ज मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय मुंबई और आसपास के इलाकों में तलाशी ले रहा है। सूत्रों ने कहा कि ईडी द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र का एक राजनेता भी जांच के घेरे में है। ईडी के अधिकारी छापेमारी के सिलसिले में दाऊद इब्राहिम की बहन स्वर्गीय हसीना पारकर के आवास भी पहुंचे।
माना जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम ने 1980 के दशक में भारत से भागकर एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य स्थापित किया है। हाल ही में पंजाब में डी-कंपनी की उपस्थिति मिली थी। जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने पंजाब में आतंक फैलाने के लिए अंडरवर्ल्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा एजेंसियों ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी और दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी अबू बकर को गिरफ्तार किया था। वह 29 साल की तलाशी के बाद यूएई में पकड़ा गया था।