नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी का नया समन, 21 जुलाई को होगी पूछताछ

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है।;

Update: 2022-07-11 13:55 GMT

एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को समन जारी कर दिया है। इससे पहले सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं थी और इस दौरान उनके फेफड़ों में फंगल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा था। इसी वजह से वह ईडी से सामने पेश नहीं हो सकती थीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने पेश होने के लिए समय मांगा था। केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने से पहले वह 2 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।

उन्होंने जून के मध्य में अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एजेंसी के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा था। सोनिया गांधी को एजेंसी के द्वारा 23 जून को दूसरा समन जारी किया गया था। लेकिन 75 साल की कांग्रेस अध्यक्ष उस तारीख तक पेश नहीं हो सकी थी, क्योंकि उन्हें कोविड-19 और फेफड़ों के संक्रमण की वजह से डॉक्टरों ने आराम करने की सख्त सलाह दी थी।

इसी दौरान उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी ने कम से कम 5 दिनों तक 50 घंटे पूछताछ की थी। राहुल गांधी को कम से कम 10 घंटे हर दिन पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस जाना पड़ा था। उनकी ईडी में पेशी के दौरान दिल्ली से लेकर कई राज्यों में राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सड़क पर उतर आए थे। जिन्होंने सत्याग्रह चलाया और केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुप्रयोग का आरोप भी लगाया। इसमें दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। 

Tags:    

Similar News