Eid Mubarak: बॉर्डर पर दिखा अनुच्छेद 370 का असर, भारत-पाकिस्तान सेना के बीच नहीं बंटी मिठाईयां
भारत पाकिस्तान के बीच धारा 370 का असर बोर्डर पर ईद के खास मौके पर भी देखने को मिला। खबर है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इस बार दोनों सेनाओं के बीच मिठाई नहीं बंटी है।;
भारत पाकिस्तान के बीच धारा 370 का असर बोर्डर पर ईद के खास मौके पर भी देखने को मिला। खबर है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इस बार दोनों सेनाओं के बीच मिठाई नहीं बंटी है।
एएनआई के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच मिठाई नहीं बंटी है। बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाई देना चाहता था लेकिन पाक से कोई जवाब नहीं मिला।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। आए दिन एक तरफ कार्रवाई कर रहा है। अब तक पाकिस्तान ने भारत के साथ कई समझौतों पर करार तोड़ दिया है।
Sources: No exchanges of sweets between Border Security Force (BSF) and Pakistani Rangers along the International Border (IB). BSF wanted to give sweets to Pakistani Rangers but they did not send any reply in this regard.
— ANI (@ANI) August 12, 2019
हर साल ईद के मौके पर दोनों देशों की सीमाओं पर जवान एक दूसरे को मिठाई बांटते थे और खुशी से त्योहार को मनाते थे। इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भी साथ दिखते हैं।
बीते दिन अमृतसर सेक्टर के बीएसएफ डीआईजी ने कहा कि ईद के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स हमें मिठाइयाँ देतें हैं और हम पारस्परिक व्यवहार करते हैं। कल, हम रेंजरों के इशारे का इंतजार करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App