भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस के 8 MLA टूटे, पूर्व CM कामत समेत इन विधायकों ने बीजेपी का थामा दामन

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक (Congress MLAs) बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए।;

Update: 2022-09-14 07:58 GMT

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है। गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक (Congress MLAs) बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। भाजपा (BJP) का दामन थमने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं।

बीजेपी जॉइन करने से पहले इस बागी विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) से मुलाकात की। इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े (Sadanand Tanwade) ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक (Congress 8 MLAs) बीजेपी (bjp) में शामिल होंगे।

दिगंबर कामत, जो कांग्रेस के मजबूत नेताओं में से एक थे, गोवा में पार्टी का एक बड़ा चेहरा थे और वे लगातार चार बार कांग्रेस के टिकट पर मडगांव सीट से चुनाव जीतते आ रहे थे। इससे पहले कामत भाजपा में ही थे। बीजेपी के उनके पुराने कार्यकाल की बात करें तो वे लगातार 7 बार मडगांव के विधायक चुने गए है। अब कामत एक बार फिर घर वापसी करते हुए बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं।

गोवा विधानसभा में इस बार कांग्रेस के 11 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही गोवा के 17 में से 15 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल हो गए थे। और जब तक विधानसभा चुनाव आया, तब तक कांग्रेस के पास केवल दो विधायक रह गए थे, जिनमें से एक खुद कामत थे। बड़ी संख्या में दलबदल के चलते कांग्रेस ने विधायकों को चुनाव से पहले दलबदल नहीं करने की शपथ भी दिलाई थी।

Tags:    

Similar News