पश्चिम बंगाल में वी मुरलीधरन के काफिले पर हमले के मामले में कार्रवाई, 8 लोग गिरफ्तार और 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बता दें कि विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला गुरुवार को पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से गुजर रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने काफिले पर पथराव और लाठी डंडों से हमला कर दिया।;
पश्चिम बंगाल दौरे पर गुरुवार को गए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया गया। हमले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एक्शन में आ गए हैं। पुलिस ने इस हमले के संबंध में कार्रवाई करते हुए 8 लोगों का गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही तीन 3 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन का काफिला गुरुवार को पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी गांव से गुजर रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने काफिले पर पथराव और लाठी डंडों से हमला कर दिया। मुरलीधरन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा गया एक आदमी लाठी लेकर गाड़ी के आगे शीशे की तरफ जोर से पटकता है। मंत्री कार पीछे करने को कहते हैं, पीछे जगह नहीं होती तो ड्राइवर बैक गेयर में गाड़ी पीछे की ओर भगाता है।
प्रकाश जावड़ेकर ने की हमले की निंदा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह केंद्रीय मंत्री पर हमला हुआ है, वहां की सरकार ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है। ये सरकार प्रायोजित हिंसा है। हम इसकी निंदा करते हैं। मंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर सामान्य जनता का क्या होगा। इसके अलावा कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों और जिनकी उपस्थिति में यह हमला हुआ है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ममता प्रचार में भी कहती थीं कि चुनाव के 3 दिन बाद सुरक्षाबल चले जाएंगे फिर आप हमारे ही हाथ में हो। ये एक साजिश के तहत बंगाल के बीजेपी समर्थकों को पीटने का कार्यक्रम बना है।