Election 2021: ममता-शाह में जंग तेज, कोलकाता पुलिस ने बीजेपी को रोड शो के लिए नहीं दी इजाजत
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी बीच कोलकाता पुलिस ने बीजेपी को रोड शो के लिए इजाजत नहीं दी है।;
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इसी बीच कोलकाता पुलिस ने बीजेपी को रोड शो के लिए इजाजत नहीं दी है। 9 जनवरी को बंगाल के बीरभूम में भाजपा का रोड शो होना था, जिसके लिए इजाजत मांगी गई।
मीडिया सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 जनवरी को पश्चिम बंगाल के बीरभूम का दौरा करेंगे। इस दौरान वो एक रोड शो करेंगे और राज्य में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इससे पहले भी अमित शाह और जेपी नड्डा बंगाल का दौरा कर चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस बार के चुनावी मैदान में एआईएमआईएम पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। एआईएमआईएम पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी बंगाल दौरे पर पहुंचे और नेताओं के साथ मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बंगाल के हुगली जिले के फतुरा शरीफ पहुंचे और मुस्लिम नेता अब्बास सिद्दीकी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की। ओवैसी की पश्चिम बंगाल में यह पहली घोषणा है कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने कहा कि टीएमसी सरकार उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोक देगी। कोलकाता एयरपोर्ट से वो अब्बास सिद्दीकी से मिलने के लिए हुगली पहुंचे। जिसके बाद वो दोपहर में हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।