65 साल से ऊपर आयु के लोग पोस्टल बैलेट के जरिए डाल सकेंगे वोट

कोरोना के चलते लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारत में भी कई महीनों तक लॉकडाउन (Lockdown) रहा, जिसके कारण कई गतिविधियों को रोक दिया गया। वहीं अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसा लग रहा है कि इस पर भी कोरोना का असर पड़ सकता है।;

Update: 2020-07-02 13:06 GMT

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में तहलका मचा रखा है। वहीं हालातों को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इलेक्शन कमीशन (Election Commission) का कहना है कि 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग पोस्टल बैलट (Postal Ballot) के जरिए वोट डाल सक सकते है (65 Years Old People Can Cast Vote Through Postal Ballot) । आयोग ने यह बदलाव तब किए हैं, जब अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

 बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं

कोरोना के चलते लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारत में भी कई महीनों तक लॉकडाउन (Lockdown) रहा, जिसके कारण कई गतिविधियों को रोक दिया गया। वहीं अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसा लग रहा है कि इस पर भी कोरोना का असर पड़ सकता है।

Also Read: आधिकारिक तौर पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने डीके शिवकुमार, बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के अब तक 6,05,220 मामला सामने आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 3,59,896 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव मामले 2,27,410 पहुंच गए हैं। मौत का आंकड़ा 17,848 तक पहुंच गया है। कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News