65 साल से ऊपर आयु के लोग पोस्टल बैलेट के जरिए डाल सकेंगे वोट
कोरोना के चलते लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारत में भी कई महीनों तक लॉकडाउन (Lockdown) रहा, जिसके कारण कई गतिविधियों को रोक दिया गया। वहीं अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसा लग रहा है कि इस पर भी कोरोना का असर पड़ सकता है।;
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में तहलका मचा रखा है। वहीं हालातों को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इलेक्शन कमीशन (Election Commission) का कहना है कि 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग पोस्टल बैलट (Postal Ballot) के जरिए वोट डाल सक सकते है (65 Years Old People Can Cast Vote Through Postal Ballot) । आयोग ने यह बदलाव तब किए हैं, जब अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
Ministry of Law & Justice issues notification for Conduct of Elections (Amendment) Rules 2020 - for extending postal ballot facility for electors above the age of 65 years & #COVID19 patients under home/institutional quarantine: Election Commission of India (ECI) pic.twitter.com/XPKeORe8gO
— ANI (@ANI) July 2, 2020
बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं
कोरोना के चलते लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारत में भी कई महीनों तक लॉकडाउन (Lockdown) रहा, जिसके कारण कई गतिविधियों को रोक दिया गया। वहीं अक्टूबर और नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसा लग रहा है कि इस पर भी कोरोना का असर पड़ सकता है।
कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के अब तक 6,05,220 मामला सामने आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब तक 3,59,896 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव मामले 2,27,410 पहुंच गए हैं। मौत का आंकड़ा 17,848 तक पहुंच गया है। कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच गया है।