राहुल के 'चौकीदार चोर है' बयान पर यूपी चुनाव चीफ की कार्रवाई, EC को भेजी रिपोर्ट

राहुल गांधी का चौकीदार चोर है कंपेन इस वक्त चुनाव आयोग की रडार पर है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा है। वहीं यूपी चुनाव चीफ अधिकारी ने ईसी को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी है।;

Update: 2019-04-19 04:52 GMT

राहुल गांधी का चौकीदार चोर है कंपेन इस वक्त चुनाव आयोग की राडार पर है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा है। दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को रोक लगाते हुए उसके प्रसारण को बंद करने का आदेश जारी किया है।

निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा प्रसारित किए जा रहे विज्ञापन 'चौकीदार चोर है' को राज्य मीडिया प्रमाणन समिति द्वारा निरस्त किया गया है।

इसलिए इसके प्रसारण पर रोक लगाई जाए। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन पर राहुल गांधी से जवाब मांगा था। मालूम हो कि भाजपा नेता व सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन को लेकर ऐतराज जताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में अपील की थीं।

मिनाक्षी ने चुनाव आयोग से कहा था कि यह विज्ञापन अपमानजनक, बदनाम करने वाला और आपत्तिजनक है, इस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News