PM मोदी पर बनी वेब सीरीज 'मोदी जर्नी ऑफ कॉमन मैन' पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

चुनाव आयोग ने 'पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म' पर रोक लगाने के बाद अब चुनाव आयोग उनके ऊपर बनी एक वेब सीरीज को भी बंद करने का निर्देश दे दिया है।;

Update: 2019-04-20 10:36 GMT

चुनाव आयोग की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल  'पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म' पर रोक लगाने के बाद चुनाव आयोग ने अब उनके ऊपर बनी एक वेब सीरीज को भी बंद करने का निर्देश दे दिया है।

दरअसल, एरॉज नाऊ (Eros Now) ने पीएम मोदी पर पांच एपिसोड्स का एक वेब सीरीज बनाया है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने Eros Now को नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया कि आपके प्लेटफॉर्म पर 5 एपिसोड की 'मोदी जर्नी ऑफ कॉमन मैन' नाम की एक वेब सीरीज उपलब्ध है। जिसे आप अपने सभी प्लेटफॉर्म से तत्काल प्रभाव से हटाईए।

बता दें कि फिल्म नरेन्द्र मोदी के रिलीज होने से ठीक पहले एरॉज नाऊ ने पीएम मोदी पर 'मोदी जर्नी ऑफ कॉमन मैन' नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की है। इस वेब सीरीज में मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है। कहानी के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक चाय वाला भी देश का पीएम बन सकता है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News