Modi Panauti: 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
Modi Panauti: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान के खिलाफ राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है।;
Modi Panauti: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ी हैं। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान के खिलाफ राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने आज गुरुवार को नोटिस जारी करते हुए राहुल गांधी से शुक्रवार शाम 6 बजे से पहले जवाब मांगा है।
दरअसल, राहुल गांधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी पर तंज कसा था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि उनके मैदान में जाकर मैच देखने के कारण भारत रविवार यानी 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल हार गया। राजस्थान के जालोर में राहुल गांधी ने कहा था कि अच्छे भले हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, पर पनौती ने पूरा मैच हरवा दिया।
जेबकतरे कभी अकेले नहीं आते- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था कि जेबकतरे कभी अकेले नहीं आते, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से और एक दूर खड़ा रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपका ध्यान भटकाना है। वह सामने से टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी और जीएसटी जैसे विषय उठाकर जनता का ध्यान भटकाते हैं। इसी बीच अडानी पीछे से आते हैं और पैसे ले जाते हैं।
बीजेपी ने की थी शिकायत
इस संबंध में चुनाव आयोग ने कहा कि उसे राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणी पर कांग्रेस नेता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी से शिकायत मिली है। शिकायत में कहा गया है कि एक प्रधानमंत्री की तुलना 'जेबकतरा' (जेबकतरे) से करना और 'पनौती' शब्द का उपयोग करना राष्ट्रीय राजनीतिक दल के एक बहुत वरिष्ठ नेता के लिए अशोभनीय है। इसके बाद आज गुरुवार को राहुल गांधी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा नोटिस में 25 नवंबर शाम 6 बजे से पहले जवाब देने को कहा गया है।