Telangana Election Results: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को किया सस्पेंड, KCR ने सौंपा इस्तीफा
Election Commission suspends Telangana DGP Anjani Kumar Assembly Election Results 2023 and KCR submitted his resignation;
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के अब तक आए नतीजों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, बीआरएस को जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस बीच तेलंगाना चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, इलेक्शन कमीशन ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को आज 3 दिसंबर को निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के डीजीपी ने राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल (व्यय) अधिकारी महेश भागवत के साथ हैदराबाद में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी और उन्हें गुलदस्ता देकर जीत की बधाई थी।
सीएम केसीआर ने स्वीकार की हार
वहीं, तेलंगाना के लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहे केसीआर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। चुनावों में पिछड़ने के बाद केसीआर के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री केटीआर ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र समिति को लगातार दो बार मौके देने के लिए तेलंगाना की जनता का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं, क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था, लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और वापसी करेंगे। जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई।
के. कविता ने कांग्रेस को दी बधाई
इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस की हार के बाद के कविता ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रिय बीआरएस परिवार, आपकी पूरी मेहनत के लिए धन्यवाद। आपके द्वारा लड़ी गई लड़ाई के लिए सभी सोशल मीडिया योद्धाओं को विशेष धन्यवाद। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता के साथ या सत्ता के बिना हम तेलंगाना के लोगों के सेवक हैं। आइए हम सब उत्साहपूर्वक अपनी मातृभूमि के लिए काम करें। सभी विजयी विधायकों और कांग्रेस पार्टी को बधाई।
ये भी पढ़ें:- Assembly Election Result 2023: 'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी', तीन राज्यों में हार के बाद बोले Rahul Gandhi