कर्नाटक में ये राजनितिक पार्टियां लड़ेंगी अपने दम पर विधानसभा चुनाव, जानें अहम बातें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग और इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ रही हैं।;

Update: 2023-03-29 08:17 GMT

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तारीख की घोषणा कर दी गई है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। जिसमें से वर्तमान सरकार के भाजपा (121) निर्दलीय (1) विपक्ष (70) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (69) निर्दलीय (1) अन्य (33) जेडी (एस) (32) मनोनीत (1) शामिल हैं।

कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म होने जा रहा है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर तैयारी कर रही हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार 28 मार्च को बताया कि आने वाले महीने के पहले सप्ताह में भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची को घोषणा करेगी। इसके साथ ही राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार ने बताया कि 30 मार्च को दूसरी सूची जारी की जाएगी। जिसमें 100 उम्मीदवारों शामिल होंगे।



जानें कौन सी पार्टी किस के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव 


बीजेपी 

अकेले

कांग्रेस

अकेले

जेडीएस और बीआरएस

साथ मिलकर

आप

अकेले

AIMIM

अकेले

2018 में हुए विधानसभा चुनाव पर एक नजर

वर्तमान में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। लेकिन 2018 में चुनाव के दर्ज किए गए आंकड़ों पर प्रकाश डाले तो विपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी ने टक्कर दी थी। 


बीजेपी – 104

36.35%

कांग्रेस – 80

38.14%

जेडीएस – 37

18.36%

बीएसपी – 1

0.30%

निर्दलीय – 1

3.93%

केपीजेपी – 1

0.20%


Tags:    

Similar News