Election Results 2019: मोदी सुनामी के आगे ढह गया दिग्गजों का किला, जानें कौन-कौन हारा

इस चुनाव में कई दिग्गजों का किला ढह गया। अमेठी से राहुल गांधी हार गए। मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया की की हार चौंकाने वाली रही। उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया कभी चुनाव नहीं हारे। लेकिन उनके बेटे चुनाव हार गए।;

Update: 2019-05-24 03:18 GMT

इस चुनाव में कई दिग्गजों का किला ढह गया। अमेठी से राहुल गांधी हार गए। मध्यप्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया की की हार चौंकाने वाली रही। उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया कभी चुनाव नहीं हारे। लेकिन उनके बेटे चुनाव हार गए।

छिंदबाड़ा का रिकार्ड

वहीं छिंदवाड़ा से कमलनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव जीते। उनके सुपुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा जीते। इस सीट से नकुल की जीत के साथ देश मे नया रिकार्ड बना पिता कमलनाथ, माता श्रीमती अलका नाथ के बाद पुत्र नकुल नाथ ने लगातार एक ही सीट पर जीत हासिल की।

सटीक एक्जिट पोल

चुनावी जीत के अनुमान में देश के मीडिया की साख और विश्वसनीयता बरक़रार रही। सभी अलग-अलग करीब 11 सर्वे-एक्ज़िट पोल लगभग सटीक रहे। सभी ने अनुमान लगाया एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने वाली है। हालांकि विपक्ष नतीजों से पहले उन्हें नकारता रहा। यहां तक कि मीडिया पर बिकने के आरोप भी लगे।

कांग्रेस के नौ पूर्व सीएम हारे

कांग्रेस के हारने वाले दिग्गजों में पुराने मुख्यमंत्री भी हैं। वह भी एक से एक धुरधंर। सभी चुनाव हार गए। इनमें दिग्विजय सिंह, शीला दीक्षित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, अशोक चौहाण, सुशील कुमार शिंदे, मुकुल संगमा, वीरप्पा मोइली जैसे दिग्गज शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News