UP : मथुरा में टला बड़ा रेल हादसा, पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन
उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन (Mathura railway station) पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन (EMU Train) अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई।;
EMU train climbs on platform at Mathura railway station: उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन (Mathura railway station) पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन (EMU Train) अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई। कहा जा रहा है कि लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। खबरों की मानें तो इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है। हालांकि, अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ये ट्रेन शकूरबस्ती से आती है। सब यात्री उतर गए थे। लेकिन, ट्रेन प्लेटफार्म पर कैसे चढ़ी। इसकी जांच की जा रही है। इसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेन प्रभावित हुई है।
खबरों की मानें तो मंगलवार रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर लोको पायलट इंजन को बंद कर ट्रेन को खड़ी कर रहा था। इसके बाद अचानक से ट्रेन स्टॉपर को तोड़ती हुई प्लेटफार्म पर चढ़ गई। कहा जा रहा है कि ट्रेन को प्लेटफार्म पर चढ़ता देख वहां के यात्रियों में भगदड़ मच गई। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ी तो कुछ दूरी पर OHE लाइन का पोल लगा हुआ था। जिससे टकरा कर ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई और रूक गई। कहा जा रहा है कि ये एक बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल, इस हादसे में कोई हताहत की खबर नहीं है।
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Northern Iraq: उत्तरी इराक के Wedding Hall में लगी भीषण आग