J&K: शोपियां के हाजीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

सुरक्षा बलों को हाजीपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबालों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी।;

Update: 2021-06-25 08:36 GMT

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, आतंकी आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शोपियां जिले के हाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। दो आतंकियों के घिरे होने की आशंका जताई जा रही है। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की ज्वॉइंट टीम अंजाम दे रही है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को हाजीपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबालों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। फिलहाल अभी दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सुरक्षाबलों ने बुधवार को मार गिराया था एक आतंकी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते बुधवार को सुरक्षाबलाें ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए दक्षिण कश्मीर के श्रीमाल, शोपियां में एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया था। आतंकवादी के अन्य साथियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। इससे पहले, उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने नाका तोड़ भागे एक संदिग्ध आतंकी काे भी गिरफ्तार करने का दावा किया था।  


Tags:    

Similar News