जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जवान दे रहे मुंहतोड़ जवाब
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पास लावापोरा सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है।;
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पास लावापोरा सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच फायरिंग हो रही है। वहीं देश के जवाब मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसकी जानकारी खुद पुलिस ने दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के लावापोरा इलाके में फायरिंग हो रही है। अधिक जानकारी के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि मंगलवार श्रीनगर के लावापोरा सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है।
वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले ही 28 दिसंब को श्रीनगर के लावपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया। वह सीमा पार करके एक हैंडलर के संपर्क में था। जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास रोड पर ग्रेनेड हमला की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।