भारत में बना स्वदेशी RT-PCR किट, सस्ते में होगा कोरोना का इलाज
भारत में कोरोना का इलाज काफी सस्ता हो सकता है। इसके लिए इक्वाइन बायोटेक (Equine Biotech) ने स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट (RT-PCR diagnostic kit) विकसित की है।;
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं देश में कोरोना का इलाज काफी महंगा भी होता जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत में कोरोना का इलाज काफी सस्ता हो सकता है। इसके लिए इक्वाइन बायोटेक (Equine Biotech) ने स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट (RT-PCR diagnostic kit) विकसित की है।
सस्ता होगा कोरोना का इलाज
जानकारी के मुताबिक, कोरोना का इलाज भारत में काफी सस्ता होने वाला है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) में स्वदेशी किट का निर्माण किया गया है। इसे इक्वाइन बायोटेक ने विकसित किया है। बता दें कि इस किट का नाम 'ग्लोबलटीएम डायग्नोस्टिक किट (GlobalTM diagnostic kit)' रखा गया है।
IMCR ने दी मंजूरी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने जानकारी दी है कि इस किट को आईसीएमआर से मंजूरी भी मिल गई है। जानकारी मिल रही है कि इस किट की सहायता से किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस की जांच डेढ़ घंटे में हो जाती है। बता दें कि इससे पहले भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन की भी जानकारी दी है। इसका नाम कोवाक्सीन(Covaxin) रखा गया है। साथ ही इस वैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल के फर्स्ट और सेकंड फेज के लिए मंजूरी भी मिल गई है।